पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सीबीआई की टीम ने धनबाद में पदस्थापित मुख्य आयकर आयुक्त संतोष कुमार को 10 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम ने मुख्य आयकर आयुक्त के पटना स्थित आवास पर छापेमारी की है। यह पूरा मामला भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है।
जानकारी के अनुसार धनबाद के एक बड़े कोयला कारोबारी से इनकम टैक्स को मैनेज करने के एवज में संतोष कुमार 10 लाख रुपए घूस ले रहे थे। इसकी जानकारी मिलने पर सीबीआई की टीम ने उन्हें गिरफ्तार किया है। वहीं अफसर के एक करीबी शख्स को भी हिरासत में लिए जाने की बात सामने आई है।