औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
एनटीपीसी नबीनगर की स्वरा महिला संघ ने मंगलवार को ग्रामीण महिलाओं के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला के द्वारा परियोजना के निकटम गांवों की 60 से अधिक महिलाओ को साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने महिलाओं को प्राकृतिक सामग्रियों से अपने घर में ही साबुन बनाने के विभिन्न तरीके सिखाए।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्वरा महिला संघ ने अपनी अध्यक्षा राखी सामंता के नेतृत्व में किया है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से एनटीपीसी नबीनगर का लक्ष्य महिलाओं को स्वरोजगार के गुण सिखाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनना है। कार्यक्रम का उद्घाटन एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चन्दन कुमार सामंता ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने स्वरा महिला संघ का इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया और प्रतिभागियों को इस कार्यशाला का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। इस ट्रेनिंग के बाद महिलाएँ न केवल साबुन बनाकर स्वरोजगार कर पाएंगी बल्कि ग्रामीण क्षेत्रो में साफ़ सफाई के स्तर में भी काफी सुधार आएगा।
ज्ञातव्य हो कि स्वरा महिला संघ समय समय पर विशेष सामाजिक कार्यों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो में स्वास्थ्य और शिक्षा के विकास के लिए काम कर रहा है।