बिहटा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहटा पुलिस ने हाईवे पर चल रहे अवैध वसूली मामले में कारवाई की है। पुलिस ने बिहटा चौक के पास चार लोगों को गिरफ्तार किया है जो हाइवे पर गाड़ियों को रोक कर जबरन वसूली करता था। गिरफ्तार की पहचान भोजपुर जिले के कुलहरिया थाना क्षेत्र निवासी पप्पू कुमार, बिहटा थाना क्षेत्र के सिमरी गांव निवासी अंगद कुमार, गोखुलपुर गांव निवासी बिट्टू कुमार और बिशनपुरा गांव निवासी टुनटुन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से वसूली करने वाला रशीद एवं 460 रुपया नगद के अलावा कई दस्तावेज बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार भोजपुर जिला निवासी छठु प्रसाद साह अपने पिता के इलाज के लिए आरा से पटना टेंपू से पीएमसीएच जा रहे थे तभी बिहटा चौक के पास नगर परिषद और नगर निगम के नाम पर कुछ लोगों ने टेंपो को रोका और जबरन वसूली करने लगे। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल इसकी सूचना बिहटा पुलिस को दी जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
इस संबंध में बिहटा थानाध्यक्ष राज कुमार पांडेय ने बताया की पुलिस को सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 460 रुपए नगद कई दस्तावेज और वसूली करने वाले रसीद को बरामद किया गया। हालांकि इसकी भी जांच की जा रही है कि दस्तावेज सही है या गलत है।