रफीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
कासमा थाना क्षेत्र के देवकली डैम में नहाने गए रफीगंज पाल मोहल्ला निवासी प्रवीण कुमार पाल के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही कासमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही रेस्क्यू टीम के द्वारा डेम में शव की तलाशी जारी है।
मृतक के चाचा अमित कुमार ने बताया कि करीब 11 बजे घर से खाना खाकर अपने मोहल्ले के ही दोस्त कारू, अंकित, कुणाल के साथ डैम में नहाने आया था। इसी बीच नहाने के क्रम में डूब गया। लेकिन शव अभी तक नही मिला है। करीब 1 बजे की घटना बताई जा रही है। मृतक के परिजन ने बताया कि घर में संतान इकलौता था। मृतक के पिता दिल्ली में रहकर काम करते हैं। वह हाई स्कूल नौवा कक्षा में पढ़ाई करता है।