पटना। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार के नये डीजीपी का प्रभार 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज को सौंपा गया है। आलोक राज निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीजी हैं और अगले आदेश तक उन्हें डीजीपी का प्रभार दिया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक आलोक राज अपने दायित्वों के अतिरिक्त अगले आदेश तक पुलिस महानिदेशक बिहार के प्रभार में भी रहेंगे।
बता दें कि केंद्रीय प्रतिनियुक्ति की मांग कर रहे बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के महानिदेशक बनाये गये हैं। उनके जाने के बाद बिहार के डीजीपी का पद रिक्त हो गया था। आईपीएस आलोक राज, शोभा अहोतकर और विनय कुमार नाम डीजीपी की रेस में थे और कई नामों को लेकर कयास लगाया जा रहा था। लेकिन अब तमाम कयासो पर विराम लग गया है।
आलोक राज को मुख्यमंत्री आवास से मिलने को बुलाया गया था। सीएम हाउस से बुलावे के बाद आलोक राज मुख्यमंत्री नीतीश से मिलने पहुंचे थे। जिसके बाद गृह विभाग की ओर से इसे लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई। वे 31 दिसंबर 2025 तक इस पद पर रहेंगे, जिसमें आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की अवधि भी शामिल है।
आलोक राज वर्तमान में बिहार में तैनात बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारियों में सबसे वरिष्ठ डीजी हैं। बहुमुखी प्रतिभा के धनी अलोक राज जाने माने गायक हैं जिनके कई एल्बम देश की प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा आ चुके हैं. वे बिहार क्रिकेट एसोसिएशन सहित विभिन्न खेल संगठनों से भी जुड़े रहे हैं।