औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
ओबरा बाजार में प्रेमी से झगड़ा कर एक 13 वर्षीय किशोरी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृतका ओबरा बाजार की ही रहने वाली है। पता चला कि वह ओबरा बाजार के ही एक युवक से प्रेम करती थी।
परिजनों का आरोप है कि युवक किशोरी से बातचीत करने के लिए बार-बार दबाव बनाता था। शनिवार की सुबह किशोरी कोचिंग जाने के लिए घर से निकली थी। इसके बाद ओबरा बाजार में उसका प्रेमी से मुलाकात हुआ और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।
आवेश में किशोरी ने ओबरा बाजार के ही किसी दुकान से जहरीला पदार्थ खरीदा और खा लिया, जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसका प्रेमी किशोरी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में रेफर कर दिया।
इधर प्रेमी किशोरी को एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज गया ले जाने की तैयारी कर ही रहा था कि किशोरी ने सदर अस्पताल में ही दम तोड़ दी। मौत के बाद प्रेमी फरार हो गया। अस्पताल कर्मियों ने बताया कि किशोरी के साथ उसका इलाज कराने दो युवक आए थे, जैसे ही किशोरी की मौत हुई दोनों युवक मौका मिलते ही भाग निकले।
इधर कुछ लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी जिसके आलोक में परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि फ़िलहाल मामले की सूचना नहीं है, आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।