जहानाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र में रविवार को अलग-अलग जगहो पर पइन व तालाब में डूबने से एक किशोरी सहित दो की मौत हो गई। पहली घटना शकूराबाद थाना क्षेत्र के तुला विगहा गांव स्थित पइन में डूबने के कारण एक किशोरी की मौत हो गई। मृत किशोरी कखौरा गांव निवासी लालू पासवान की पुत्री सोनाली कुमारी 14 वर्ष बतायी जाती है।
बताया जाता है कि उक्त किशोरी अपने घर से तुला विगहा गांव स्थित हनुमान मंदिर के समीप सत्संग में शामिल होने के लिए गांव के ही कुछ महिलाओं के साथ जा रही थी। पइन पार करते समय वह गहरे पानी में चली गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है।
वहीं दूसरी घटना परसविगहा थाना क्षेत्र के सरता गांव स्थित सूर्य मंदिर तालाब में डूबने से एक अधेड़ की मौत हो गई । मृतक सरता गांव निवासी 48 वर्षीय मिथिलेश राम बताया जाता है। बताया जाता है कि तालाब पर स्नान करने के लिए वह गया था, जहां पैर फिसलने के कारण वह गहरे पानी में चला गया। खोजबीन के दौरान उसे तालाब से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रो-रो कर परिजनों को हाल बेहाल हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक भाई के दूधमुही का कार्यक्रम चल रहा था कि दूसरे भाई की मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। दो दिन में दो भाई की मौत से परिजनो में चीत्कार मच गया तथा ग्रामीण तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए। घटना की सूचना पाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जहानाबाद भेजा।