डेहरी ऑन सोन। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को एक दिवसीय दौरे के क्रम में रोहतास जिले के डेहरी, सासाराम और औरंगाबाद में 13 अरब 47 करोड़ की लागत से बनने वाले पेयजल आपूर्ति योजना का शिलान्यास करेंगे। पुराने सोन नहर प्रणाली के एनिकट बराज के पास इस योजना का शिलान्यास होगा। यहां 1872 में बने एनिकट बराज को मरम्मत करा कर पानी का भंडारण किया जाएगा। बस्तीपुर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा। जहां से सोन के सतही जल का उपयोग कर पाइप लाइन के माध्यम से तीनो शहरो में पेयजल की आपूर्ति की जाएगी ।
डेहरी और सासाराम के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में निर्मित सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे। टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से बने सेंटर आफ एक्सीलेंस का निर्माण लगभग तीन करोड़ की लागत से किया गया है। आईटीआई के छात्रों को अब यहां इंडस्ट्रीज 4.0 टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण मिलेगा। बस्तीपुर में विद्यालय आंगनवाड़ी भवन, पुस्तकालय का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा लगभग 17 करोड़ की लागत से पहलेजा पंचायत के चकिया में डेहरी मुफस्सिल थाना भवन, भालूआड़ी में शाहाबाद पुलिस प्रक्षेत्र के लिए निर्माण होने वाले संयुक्त पुलिस भवन व एफएसएल भवन का भी शिलान्यास करेंगे।
डीएम नवीन कुमार के अनुसार मुख्यमंत्री सोमवार को आईटीआई और पॉलिटेक्निक कालेज में दो सेंटर आफ एक्सीलेंस का उद्घाटन और तीन का शिलान्यास करेंगे। यह केंद्र युवाओं को बेहतर रोजगार के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।