औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड स्थित धावा नदी रेलवे ब्रिज पर आज ही के दिन यानी नौ सितंबर 2002 को कोलकाता नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भीषण दुर्घटना में 133 रेल यात्रियों की मृत्यु हो गई थी जबकि 250 रेलयात्री घायल हो गए थे।
इस हादसे के बाद कई दिनों तक रेल परिचालन बंद हो गया था। आज भी औरंगाबाद जिले के लोग इस हादसे को भूल नहीं सके हैं। हालांकि स्थानीय रेल अभियंता, प्रशासन एवं समाजसेवी द्वारा वर्ष 2002 से प्रत्येक वर्ष नौ सितंबर की देर रात घटनास्थल वाली जगह पर मृतकों की आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
यह एक प्रथा सी बन गयी है। इसके तहत रेल पटरी की पूजा कर नारियल फोड़ा जाता है और कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रखा जाता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा कभी न हो।