औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना औरंगाबाद ज़िले के टंडवा थाना क्षेत्र के हरिहरगंज पथ पर करमा लहंग गांव की हैं, जहां शुक्रवार की सुबह यह हादसा हो गई। मृतक की पहचान करमा लहंग गांव निवासी 45 वर्षीय श्यामसुंदर साव के रुप में की गई है।
जानकारी के अनुसार श्यामसुंदर टंडवा बाजार से अपने बाइक द्वारा घर जा रहे थे तभी हरिहरगंज से टंडवा की तरफ जा रही एक अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दिया जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है।
थानाध्यक्ष रामजी प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच-पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।