एक देशी कट्टा, दो राइफल एवं 28 जिंदा कारतूस बरामद
कोंच। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शुक्रवार को एसटीएफ एवं कोंच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोंच थाना अंतर्गत ग्राम खैरा के रहने वाले टीपीसी के पूर्व कमांडर नक्सली मनोज यादव एवं एक अन्य अपराधकर्मी को एक देशी कट्टा, दो राइफल एवं 28 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कोंच थाना कांड संख्या 332/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त टीपीसी के पूर्व कमांडर नक्सली मनोज यादव डेल्हा थाना अंतर्गत कुजाप के पास आया हुआ है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें कोंच थाना अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा एसटीएफ के पुलिस पदाधिकारी को भी शामिल किया गया। उक्त गठित विशेष टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कुजाप के पास पहुंचे तो एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति का नाम वह पता पूछने पर अपना नाम मनोज यादव पिता स्वर्गीय हरदेव यादव ग्राम खैरा थाना कोंच जिला गया बताया। टीपीसी नक्सली मनोज यादव से पूछताछ किया गया तो बताया कि पूर्व की घटनाओं में उपयोग किए गए संगठन के हथियार ग्राम खैरा में विजय साव उर्फ मुखिया के घर में रखने के लिए दिए हैं। तत्पश्चात नक्सली के निशानदेही पर उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु कोंच, गुरारू एवं पंचानपुर थाना के संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम खैरा में विजय साव उर्फ मुखिया के घर छापेमारी किया गया तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया।
पकड़े गए व्यक्ति का नाम और पता पूछने पर अपना नाम और पता विजय साव उर्फ़ मुखिया पिता स्वर्गीय राम प्रसाद साव ग्राम खैरा थाना कोंच बताया। तत्पश्चात मुखिया के घर का विधिवत तलाशी लिया गया तो तलाशी के क्रम में एक कमरे में रखे हुए बक्से से एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस एवं दूसरे कमरे में भूसा के अंदर रखे हुए बोरा से दो देशी राइफल तथा 25 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़ा गया व्यक्ति से आर्म्स के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।
इस संबंध में कोंच थाना कांड संख्या 388/24 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उक्त दोनों को जेल भेजा गया। इस कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है।