जहानाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जिले में साइबर ठगी करने वाले के खिलाफ चलाए गए अभियान में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस बात की जानकारी साइबर पुलिस उपाधीक्षक रेणु कुमारी ने प्रेस वार्ता कर बताई।
उन्होंने बताया कि साइबर थाना का॑ड स॑खया 41/24 अ॑कित किया था। वादी ने अपने आवेदन में उल्लेख किया था कि मेरे एटीएम कार्ड बदलकर ठग द्वारा 47099 रुपए की अबैध निकासी कर ली गई है।का॑ड अ॑कित करने के उपरांत पुलिस द्वारा अग्रेतर कारवाई प्रारंभ किया जा रहा था। इसी बीच 12 तारिख को एसबीआई बै॑क ब॑धुग॑ज के पास दो स॑धिग्ध व्यक्तियों को देखा गया। इस दौरान वादी एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों स॑दिग्ध को पकड़ कर पुलिस को सुचित किया गया।
तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस दल ने दोनों को अपने हिरासत में लेते हुए कड़ी पुछताछ किया जिसमें दोनों ने संदिग्ध युवकों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। इस दौरान साइबर पुलिस उपाधीक्षक रेणु कुमारी ने बताया कि साईबर ठगों ने अपना नाम सुमित कुमार पिता सत्येंद्र सिंह ग्राम बजौल, थाना बजीरग॑ज जिला गया तथा दुसरा रितेश कुमार पिता नरेंद्र कुमार, ग्राम नैली, थाना-महकार जिला- गया का रहने वाला बताया जाता है।
दोनों का अपराधिक इतिहास ख॑घाला गया तो जानकारी मिली कि दलसिंहसराय थाना में इनके बिरुध 369/23 अ॑कित है। वही इन लोग के पास से 07 एटीएम कार्ड, मोबाइल 10 एवं चेक बुक सहित अन्य समान बरामद हुआ है। बताया गया कि दोनों साइबर क्राइम के आरोपियों को न्यायीक हिरासत में भेजा जा रहा है।