घटनास्थल पुलिस छावनी में हुआ तब्दील
जहानाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जहानाबाद जिले के शकूराबाद-बभना मार्ग पर आलमपुर गांव के पास शुक्रवार की सुबह मोटरसाइकिल एवं स्कार्पियो की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह से घायल हो गया। वहीं टक्कर होने के उपरांत स्कार्पियो चालक ने अपना स॑तुलन खो दिया और गाड़ी को भगाने के चक्कर में एक बिजली के पोल में ठोकर मार दी। इस दौरान एक खड़ी महिला भी गाड़ी की चपेट में आ गई।
बताया जाता है कि स्कार्पियो कूर्था प्रखंड के श्रम निरीक्षक की है जो जहानाबाद से कूर्था जाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने श्रम निरीक्षक एवं चालक को बंधक बना लिया। वहीं बेहतर इलाज के लिए पटना जाने के क्रम में घायल युवक कर्ण कुमार एवं महिला हेम॑ती देवी की मौत हो गई जबकि बिक्रम कुमार का इलाज जारी है।
घटना की सूचना पाकर परसबिगहा एवं शकूराबाद थानाध्यक्ष बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस ने छोटकी चैनपुरा गांव में पहुंचकर सबसे पहले श्रम निरीक्षक एवं चालक को ग्रामीणों के बंधन से मुक्त कराया। साथ ही घटना में शामिल स्कार्पियो को भी जप्त कर लिया है। घटना के बाद गांव में मातम के साथ-साथ भय का माहौल कायम है। किसी अनहोनी की स्थिति को रोकने के लिए पुलिस बल घटनास्थल पर तैनात है।