परिजनों को यथाशीघ्र मिलेगी सरकारी मुआवजा
नवादा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवादा में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है। मंगलवार की शाम हुई रिमझिम बारिश के बाद वज्रपात हुआ जिसमें चार लोग चपेट में आ गए। 3 लोगों की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से झुलस गए हैं. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। जख्मी को बेहतर इलाज के लिए नवादा सदर अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के अनुसार रजौली थाना क्षेत्र के एकम्बा गांव में मंगलवार की शाम लगभग 5:30 बजे वज्रपात हुई। वज्रपात के बाद सभी चार युवकों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. दिलीप कुमार एवं डॉ. गुलाम अनीस ने बताया कि तीन लोग जांच में मृत पाए गए, जबकि एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान एकम्बा गांव निवासी प्रमोद राजवंशी के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. वहीं मृतकों में सकिन्द्र राजवंशी के 17 वर्षीय पुत्र बिक्रम कुमार, सुनील राजवंशी के 25 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार उर्फ मनु एवं कमन राजवंशी के 50 वर्षीय पुत्र इन्द्रदेव राजवंशी उर्फ महाजन राजवंशी शामिल है।
बीडीओ संजीव झा, सीओ मो. गुफरान मजहरी एवं चिकित्सा प्रभारी डॉ.दिलीप कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे स्थल पर पहुंचकर पंचनामा वगैरह कर पुलिस को मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु नवादा सदर अस्पताल भेजने को निर्देशित किया गया है. सीओ ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत मृतकों एवं घायल के परिजनों को सरकारी स्तर पर मिलने वाली मुआवजा यथाशीघ्र मिल जाएगा।