नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के फेसर थाना स्थित सूर्य मंदिर में एक प्रेमी जोड़े की पुलिस ने शादी कराई। प्रेमी-प्रेमिका के परिजन शादी के खिलाफ थे, इसको लेकर पुलिस ने उन्हें बुलाकर समझाया और शादी कराई। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने वर-वधू को सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। इसके बाद वधू अपने पति के साथ उसके घर रवाना हो गई।
बता दें कि युवती अमृता फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव की रहने वाली है। वहीं युवक संदीप कुमार बारुण थाना क्षेत्र के टेंगरा का रहने वाला है। इन दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों ने एक साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाने की शपथ ले चुके थे। लेकिन समाज और परिवार को इनका प्रेम स्वीकार नहीं था ऐसी स्थिति में दोनों घर से फरार हो गए।
इसकी सूचना प्रेमिका के परिजनों ने फेसर थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और दोनो प्रेमी जोड़े को खोजबीन कर थाना लायी और प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों के बीच समझौता कराकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर उनकी शादी कराई।