नवबिहार टाइम्स संवाददाता
शेरघाटी। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शेरघाटी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए फरार चल रहे 50 हजार रुपए के इनामी अपराधी राहुल कुमार दास को गिरफ्तार किया है। गया एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि अपराधी के खिलाफ शेरघाटी एवं अलग-अलग थानों में दर्जनों मुकदमा दर्ज है।
कई कांडों के अभियुक्त राहुल कुमार दास झारखंड के चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाला है जो फरार चल रहा था।आरोपी को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के नया बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के गिरफ्तारी को लेकर गया एसपी के द्वारा 50000 का इनाम रखा गया था।
शेरघाटी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अपराधी लूट, डकैती, छिनतई के अलावे कई कांड का आरोपी है। एसएसपी ने कहा कि इसके पूर्व अन्य दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।