नवबिहार टाइम्स संवाददाता
डेहरी-ऑन-सोन। सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू से सूचना प्राप्त होने के उपरांत रेसूब पोस्ट डेहरी ऑन सोन के उप निरीक्षक कुमार गौरव एवं अन्य स्टाफ द्वारा गाड़ी संख्या 03310 से यात्री सद्दाम हुसैन, सकीना खातून एवं हुसैनी हुसैन का दो बैग (ब्लू, ग्रीन रंग), एक गुलाबी रंग का बैग, एक कैरी बैग एवं एक लेडीज हैंड पर्स को ऑन ड्यूटी टीटीई से प्राप्त कर पोस्ट पर लाया गया।
इसके बाद संजय कुमार BIC/DOS एवं कुली अजय कुमार यादव बिला संख्या 521 के समक्ष खोलकर देखने पर लेडीज पर्स में 2300 रुपया नकद, एक सोने का चैन, एक जोड़ी पीले धातु का झुमका, एक अदद सोने का नाक का सामान, दो अदद चांदी का चैन, दो अदद चांदी का बिछिया/अंगूठी, एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, दो चार्जर, कॉस्मेटिक समान तथा अन्य सभी बैग में खाने पीने का सामान एवं इस्तेमाली कपड़े पाया गया।
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट निरीक्षक राम बिलास राम ने बताया कि सूचना पाकर बैग के स्वामी हुसैनी हुसैन पोस्ट पर आए और अपने समानों की मांग किए। सभी बैग एवम लेडीज पर्स की पहचान करते हुए उसमे रखे समानों की बारीकी से चेक किए और सुरक्षित पाए। इन समानों की अनुमानित कीमत 50,000/ रुपया बताया गया।