नवबिहार टाइम्स संवाददाता
काशीचक। नवादा जिले के काशीचक प्रखंड के लीलाबीघा गांव में करंट लगने से श्रवण यादव का पुत्र छोटू कुमार 18 वर्ष का निधन हो गया। करंट लगने उपरांत परिवार के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौरी लाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वापस लौटते समय बिजली विभाग के विरोध व सरकारी मुआवजा को लेकर प्रखंड मुख्यालय गेट को जाम कर दिया गया।
घंटों जाम के बाद प्रमुख पंकज सिंह, पैक्स संघ जिलाध्यक्ष रंजीत यादव ने संयुक्त रुप से बीडीओ से बात कर सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कह जाम तोड़ने को कहा। ग्रामीण चेक मिलने तक अड़े रहे। फिर प्रखंड मुख्यालय बुलाकर प्रमुख ने चेक सौंपा तब जाकर जाम हटा।