नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
आरा। भोजपुर में एक बेलगाम कंटेनर ने चाय पी रहे 5 लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में दो की मौत हो गयी है जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। कंटेनर का चालक फरार हो गया है। घटना आरा-पटना नेशनल हाईवे के गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर बाजार की है।
मृतकों में गीधा थाना क्षेत्र के कायमनगर निवासी काशी सोनार के पुत्र रमेश सोनार (54) एवं एक अज्ञात बुजुर्ग महिला भी शामिल है। घायलों की पहचान कायमनगर गांव निवासी सुदामा, गोपाल एवं चुन्नू के रूप में हुई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को जब्त कर लिया। वही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा।
हादसे में रमेश सोनार की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि एक अज्ञात बुजुर्ग महिला ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं सुदामा, गोपाल एवं चुन्नू गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।