नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। एनएच 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर मोड़ के समीप एक ट्रक ने ऑटो में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ऑटो पलट गया और उस पर सवार एक 53 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा मृतक की पत्नी समेत चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर गांव निवासी श्याम सुंदर राम के रूप में हुई है। वहीं घायलों में उस गांव निवासी मृतक श्यामसुंदर राम की पत्नी सुष्मिता देवी, जम्होर गांव निवासी सरयू राम, शनिचरी देवी, गिरजा राम शामिल है। घटना रविवार की देर रात की है।
घायल सरयू राम ने बताया कि उनकी बेटी का ससुराल झारखंड के सुल्तानी घाट स्थित बभंडीह गांव में है। बेटी के ससुराल से घरेलू विवाद का मामला सुलझाकर सभी लोग ऑटो से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के प्रीतमपुर मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और उस पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
सूचना पर समाजसेवी संतोष सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने श्यामसुंदर राम का नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य चारों घायलों का इलाज किया गया। घटना की सूचना पर समाजसेवी सह कांग्रेस नेता शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों का इलाज करवाया।
सूचना पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और परिजनों को सौंप दिया. इधर घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि प्रीतमपुर पर घटना की सूचना मिली है। परिजनों द्वारा आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।