लैपटॉप और आईफोन समेत कई अन्य अवैध सामान जब्त
नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले आठ साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये शातिर पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थियों को अगली किस्त दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। मामला साइबर थाना औरंगाबाद का हैं। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान नवीनगर थाना क्षेत्र के अमौना गांव निवासी सौरभ कुमार सिंह, माली थाना क्षेत्र के सोनवर्षा खैरा गांव निवासी प्रसून राज, सूर्यमणि कुमार, अभिषेक कुमार, अंशु राज, जितपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार, देव थाना क्षेत्र के देव निवासी प्रियांशु राज एवं बहुआरा गांव निवासी रौशन कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से तीन लैपटॉप, 15 पीस आईफोन व अन्य कंपनी का मोबाइल फोन, एक महिन्द्रा एक्सयूवी कार, 18 एटीएम कार्ड सहित कई अवैध पासबुक एवं चेक बरामद किया है। ये शातिर अपराधी हर बार तरीके बदलकर लोगों से ऑनलाइन ठगी किया करते हैं। आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए अब नया तरीका अपनाया। इसके तहत शातिर पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त दिलाने के नाम पर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे थे।
पुलिस उपाधीक्षक डॉ अनु कुमारी ने कहा कि ये साइबर अपराधी लोगों को पहले अपनी बातों में फंसाते हैं और कोई न कोई लालच देकर अपने मंसूबों को अंजाम देते हैं। शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए इन साइबर अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी की गई, जहां से आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में दो लोगों को पूर्व में जेल भेजा जा चुका है।