नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री के द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश को बताया गया है कि भगदङ/भीड़भाड़ में क्या करें, क्या ना करें। इससे संबंधित पत्र जारी कर लोगों को जागरूक करने हेतु अपील भी किया गया है।
भगदड/भीड़ में क्या करें
• मेले में चलते-फिरते रहे।
• यदि आप परिवार या समूह के साथ है तो किसी आपात स्थिति स्थान सुनिश्चित करे लें। एक दूसर का फोन नम्बर साथ रहीं।
•भगदड़ के समय संयमपूर्ण व्यवहार करें।
• यदि आप छोटे बच्चों को मेले में लेकर जा रहे है तो उनके जैब या गले में घर का पता एवं फोन नं. जरूर डाल दें।
• मेले में बहुमूल्य सामानों की रक्षा स्वयं करें।
• बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें।
• किसी भी आपात स्थिति में तत्काल नजदीकी नियंत्रण कक्ष से सपर्क करें।
• मेले में प्रशासन की घोषणा सुने और उसी के अनुरूप व्यवहार कर।
भगदड़/भीड़ में क्या न करें
• अनावश्यक रूप से एक स्थान पर भीड़ न लगाएँ।
•निर्धारित स्थल पर मिलते की योजना बनना न भूने तथा गोजना की जानकारी सबों को दें।
• घबराएं नहीं।
• छोटे बच्चों का हाथ जोड़े नहीं। वाहने हुए कपड़े का रंग भूले नहीं।
• पॉकेट वा पर्स में अपना नाम एवं मोबाईल/फोन न. लिख कर रखना न भूले।
• बिजली के तारों को न छुएँ एथ खुले तारों से दूर रहे।
• मेले में किसी भी प्रकार का अफवाह ने फैलाएं।
• धूम्रपान/आतिशबाजी नहीं करें
जिला प्रशासन क्या करें
• मेला में आगमन एवं निकास की समुचित व्यवस्था (पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग यथा आवश्यकता बकरी की व्यवस्था)
• बिजली के तारों एवं उपकरणों में सुरक्षा के पूर्ण उपायों की व्यवस्था।
• आज से बचाव की समुचित व्यवस्था।
• मेला के सुचारू रूप से संचालन के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना/ लाउडस्पीकर से लगातार आवश्यक सूचनाओं की घोषणा।
• मेला स्थल पर पार्किंग की समुचित एवं सुचारु व्यवस्था।
• मेला स्थल पर समुचित रोशनी की व्यवस्था।
• चिकित्सा दल एवं एंबुलेंस की पर्याप्त व्यवस्था।
• विसर्जन में प्रयुक्त नाव में सुरक्षा संबंधी उपाय एवं गोताखोरों की व्यवस्था।
• दुर्गा पूजा के अवसर पर विसर्जन हेतु घाटों एवं स्थलों को चिन्हित कर लिया जाए।
• विसर्जन क्रमबद्ध रूप से कराया जाए।
जिला प्रशासन क्या न करें
• भीड़ को एक जगह एकत्रित न होने दें
• एक ही ओर से भीड़ को आने और जाने ना दिया जाए।
• मेले में किसी भी प्रकार की अफवाह ना फैलने दिया जाए।
• बिजली एवं उपकरणों के पास लोगों को न जाने दें।
• किसी भी प्रकार की अराजकता न फैलने दिया जाए।
• मूर्ति विसर्जन के समय नाव में निर्धारित लगन क्षमता से ज्यादा लोगों को ना बैठे दिया जाए।
सामान्य नागरिक क्या करें
• मेले में चलते फिरते रहें, अनावश्यक रूप से एक स्थान पर भीड़ न लगाएं।
• बगदाद के समय संयमपूर्ण व्यवहार करें और घबराए नहीं।
• यदि आप परिवार या समूह के साथ हैं तो किसी आपस स्थिति में मेला क्षेत्र के बाहर मिलने का एक स्थान सुनिश्चित कर लें एक दूसरे का फोन नंबर साथ रखें।
• यदि आप छोटे बच्चों को मेले में लेकर जा रहे हैं तो उनके जेब में (या गले में लॉकेट की तरह) घर का पता और फोन नंबर अवश्य रख दें।
• मेले में अपने बहुमूल्य सामानों की रक्षा स्वयं करें।
• बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें।
• किसी भी आपात स्थिति में तत्काल नियंत्रण कक्ष में संपर्क करें।
• मेले में प्रशासन की ओर से की जाने वाली घोषणाओं को ध्यान से सुने और उसके अनुसार व्यवहार करें।
सामान्य नागरिक क्या न करें
• मेले में किसी प्रकार की अपवाह ना फैलाएं और ना ही उसे पर ध्यान दें।
• मेला में साथ ले बच्चों को अकेला ना छोड़े नहीं उन्हें इधर-उधर जाने दें।
• दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन में तैराकी न जाने वालों पानी के भीतर न जाए।
• मेला में किसी प्रकार के पटाखे, ज्वलनशील पदार्थ न ले जाएं तथा धूम्रपान न करें।
• मेला में किसी प्रकार की आरजकता ना फैलाएं।