नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। रामलखन सिंह यादव कॉलेज औरंगाबाद में गुरुवार को नैक की टीम दो दिवसीय दौरे पर निरीक्षण करने आ रही है। नैक की तीन सदस्यीय टीम जम्मू कश्मीर, असम और पुणे से आ रही है। इस अवसर पर बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर का भी आगमन कॉलेज में होगा जो यहां जूलॉजी के विभागाध्यक्ष हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय रजक ने बताया कि नैक की टीम बेहतर ग्रेडिंग दे, इसके लिए कॉलेज में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। सभी मापदंडों पर खरा उतरने के लिए पूरा प्रयास किया गया है। उन्होंने बताया कि छात्र–छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को भी कॉलेज में बुलाया गया है ताकि नैक की टीम उनसे भी रूबरू हो सके।
कॉलेज के प्रधान सहायक जनार्दन सिंह ने बताया कि पहले भी दो बार महाविद्यालय परिवार के द्वारा नैक की टीम को कॉलेज में बुलाने के लिए प्रयास किया गया था लेकिन उसमें सफलता नहीं मिल सकी थी। लेकिन इस बार टीम ने आने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इसको लेकर लगभग एक माह से कॉलेज में विकास कार्य चल रहा है जिसके कारण अब कॉलेज परिसर पूरी तरह से बदल गया है। उन्होंने बताया कि नैक की टीम द्वारा कॉलेज को बेहतर ग्रेडिंग मिलने के बाद यहां विकास कार्य काफी तेजी से होगा।
रामलखन सिंह यादव कॉलेज में अब छात्र–छात्राओं के लिए बहुत सारी सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। यहां फिटनेस के लिए जिम और स्वास्थ्य के लिए मेडिकल की व्यवस्था हो गई है। सुंदर गार्डन, वालीबॉल, बैडमिंटन का ग्राउंड, नये भवन, कैंटीन, सभी विभागों का नेमप्लेट बोर्ड, सभी कर्मियों को आईडी कार्ड, बेहतरीन पार्किंग आदि की व्यवस्था हो गई है।