नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। अनियंत्रित हाइवा और ट्रेलर की टक्कर में एक 33 वर्षीय हाइवा चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना एनएच 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के जोगिया मोड़ की हैं। मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हुआड़ा गांव निवासी रामकृत मेहता के पुत्र ओमप्रकाश मेहता के रूप में हुई है। घायल की पहचान बारुण थाना क्षेत्र के बरडीह गांव निवासी श्रवण कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि मृतक हाइवा लोडिंग कर झारखंड के छतरपुर से रोहतास के डेहरी ऑन सोन जा रहा था, जैसे ही वह एनएच 19 पर जोगिया मोड़ पहुंचा, तभी आगे से जा रही एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बिना इंडिकेटर दिए ही रोक दिया जिसमें हाइवा चालक ने ब्रेक लगाया, लेकिन वह ट्रेलर से टकरा गया। दुर्घटना इतनी भयावह थी की घटनास्थल पर ही चालक की मौत हो गई जबकि सह चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने नब्ज टटोलते ही चालक को मृत घोषित कर दिया। वहीं श्रवण कुमार का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर कर दिया।
सूचना पर नगर थाना के दरोगा राहुल कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर परिजनों से जरूरी पूछताछ के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने बताया कि मृतक ओमप्रकाश के एक बेटा व एक बेटी है। उसके पिता गांव पर ही खेतीबाड़ी करते हैं। परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है। बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि दुर्घटना का मामला संज्ञान में है, फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है।