नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद। स्मार्ट मीटर के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करने एवं भ्रातियां दूर करने के लिए विद्युत् आपूर्ति प्रशाखा, मदनपुर अन्तर्गत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्युत् आपूर्ति अंचल के वरीय प्रबंधक (राजस्व) के नेतृत्व में हुआ।
नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्मार्ट प्रीपेड मीटर के कई फायदे समझाए गए जैसे कि उपभोक्ता अपनी दैनिक खपत की जानकारी बिहार उर्जा स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जब मीटर में बैलेंस शुन्य के करीब पहुँच जाता है तो SMS के द्वारा रिचार्ज करने हेतु सूचित किया जाता है।
उपभोक्ता का बैलेंस खत्म होने के दो दिन बाद ही बिजली कटती है और बिजली रात में/छुट्टि के दिन नहीं कटती है। साथ ही मीटर में उपस्थित Push Buttom के फायदे के बारे में भी बताया गया। मौके पर एजेन्सी के कर्मचारी एवं अधिकारी समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।