नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा। प्रखंड के मध्य विद्यालय कोइलवां में 28 अक्टूबर को दो शिक्षिकाओं में हुए मारपीट पर कार्रवाई करते हुए हसपुरा बीडीओ प्रदीप कुमार चौधरी ने प्रधानाध्यापक जितेंद्र शर्मा को निलंबित कर दिया। वहीं विद्यालय की शिक्षिका उमावती कुमारी और कुमकुम कुमारी को स्पष्टीकरण पूछते हुए दूसरे विद्यालय में प्रतिनियुक्ति की कार्रवाई किया गया है। हाई स्कूल के शिक्षक उपेन्द्र कुमार पर कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा गया है।
बीडीओ ने बताया की जाँच से स्पष्ट है की प्रधानाध्यापक के कर्तब्यहीनता, लोगो से दुर्व्यवहार, विद्यालय में राजनीति करने के कारण विद्यालय का माहौल खराब हुआ है। 28 अक्टूबर को प्रधानाध्यापक के कार्यालय में दो शिक्षिकाओं ने बीपीएससी शिक्षिका पुष्पांजलि कुमारी के साथ मारपीट किया। उन्हें रोकने के लिए प्रधानाध्यापक ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वहीं शिक्षिकाओं पर विद्यालय के छात्रों ने गंभीर आरोप लगाया था।
दोनों शिक्षकाओं के विद्यालय में रहने से विद्यालय का माहौल खराब हो रहा था इसलिए तत्काल उमावती कुमारी को मिडिल स्कूल तिलौती, कुमकुम कुमारी को मिडिल स्कूल भौली तथा बीपीएससी शिक्षिका को मध्य विद्यालय मुंज बिगहा में प्रतिनियुक्ति किया गया है। वहीं उमावती और कुमकुम से 24 घंटे के अंदर स्पस्टीकरण मांगा गया है। इधर बीपीएससी शिक्षिका पुष्पांजलि के प्रतिनियुक्ति पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विरोध शुरू कर दिया इसलिए पुष्पांजलि का प्रतिनियुक्ति रद्द करते हुए कोइलवां में ही रहने दिया गया।