नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अररिया। एसएसबी 56वी वाहिनी के जोगबनी बीओपी के जवानों ने मादक पदार्थ के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। एसएसबी ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर कुसुम लाल चौक के पास किया है। इस कार्रवाई में 200 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है। साथ ही आरोपी के पास से एक मोबाइल तथा दो सिम को भी जब्त किया गया है। उक्त कार्रवाई में एसएसबी के टीम लीडर एसआई जीडी एन राजित सिंह के साथ 4 अन्य जवान शामिल थे।
वहीं पकड़ाए आरोपी का पहचान मो गुड्डू आलम पिता मो. रज्जाक खजूरबाडी जोगबनी निवासी के रूप में हुआ है। एसएसबी ने जप्त ब्राउन शुगर तथा आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कागजी प्रक्रिया के बाद जोगबनी थाना को सुपुर्द कर दिया है। जोगबनी एसएसबी कैंप प्रभारी पशुपति कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के पास मादक पदार्थ है। इसके बाद कारवाई करते हुए एसएसबी ने आरोपी को धर दबोच लिया।