औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
देव प्रखंड उप प्रमुख कौशल्या देवी के विरुद्ध सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है। इससे जुड़ा आवेदन उन्होंने शुक्रवार को बीडीओ कुंदन कुमार को सौंपा है। विदित हो कि पहले सदस्यों ने कार्यालय सभागार में बैठक की और फिर एकमत होकर आवेदन दिया। आवेदन में उन्होंने उप प्रमुख की कार्यशैली के प्रति नाराजगी जताई है। कहा कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में रुचि नहीं ली जाती है। स्वच्छता कार्यक्रम में भी किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाता है। उनके कार्यालय में समिति सदस्यों को उचित सम्मान नहीं मिलता है। कार्यालय में नियमित रूप से नहीं बैठती हैं। जन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है। उनके द्वारा शक्तियों का दुरुपयोग किया जाता है। योजनाओं के वितरण में सदस्यों की सलाह पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है।
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य उमा सिंह, नित्यानंद कुमार, कौशल्या देवी, मानि कुमारी, चंदन कुमार, रितिक रोशन कुमार, मानमती देवी, सुभाष कुमार, किरण देवी, कांति देवी, प्रमिला देवी, किरण देवी आदि थे। बीडीओ कुंदन कुमार ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में प्रमुख से बात कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।