नासरीगंज। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
नवनिर्मित झंझरिया पुल के निकट शनिवार की रात बेखौफ अपराधियों ने जिम संचालक को गोली मारकर फरार हो गये जिससे उनकी मौत हो गई। 32 वर्षीय जिम संचालक आदित्य कुमार श्रीवास्तव उर्फ आदि अमियावर निवासी नागेंद्र श्रीवास्तव के बड़े पुत्र थे। जानकारी के अनुसार आदि प्रतिदिन की तरह अपने वार्ड नम्बर 4 स्थित गीता कम्प्लेक्स में संचालित फिटनेस जिम को बन्द कर अपने बुलेट से घर जा रहे थे। बुलेट पर विशाल कुमार भी उनके पीछे बैठे हुए थे। घटना को देख वे अपनी जान बचाकर भाग निकले। पहले से घात लगाए तीन बाइक पर सवार अपराधियों ने अंधाधुंध गोली चलाकर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर स्वयं फरार हो गये।
इसके बाद लोगो ने गम्भीर रूप से घायल जिम संचालक को नासरीगंज पीएचसी में प्राथमिक उपचार के लिए ले गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें चिंताजनक स्थिति में एनएमसीएच जमुहार रेफर कर दिया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। जिम संचालक को चार गोली उनके सीने व बांह में लगी थी। घटना की सूचना मिलते ही बिक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार संजय, नासरीगंज इंस्पेक्टर कुणाल कृष्णा, थानाध्यक्ष अमित कुमार अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए।
इधर मौत की खबर सुन स्वजनों में कोहराम मच गया। साथ ही पूरे गांव में मात्तमी सन्नाटा छा गया। स्थानीय पुलिस पोस्टमार्टम कराकर उनके शव को परिजनों को सौप दी है। इस घटना के संदर्भ में थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नही मिला है। घटना को लेकर पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।