मदनपुर। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
सड़क दुर्घटना में मदनपुर थाना क्षेत्र के उमगा निवासी 36 वर्षीय अनुज सिंह की मौत हो गई। घटना गोह थाना क्षेत्र के झाझापुर गांव के समीप की हैं। यह खबर मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया। पत्नी लक्की देवी सदमे से बीमार पड़ गई जिसे सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक की दो बेटियां 8 वर्षीय आरुषि कुमारी एवं 6 वर्षीया अर्पिता कुमारी हैं।
उमगा निवासी व समाजसेवी राकेश सिंह ने बताया कि अनुज कुमार सिंह घर का एकलौता चिराग था। वह हाईवा गाडी का ड्राइवर था। मंगलवार को झारखंड से गिट्टी लाद कर गोह लेकर जा रहा था। तभी गोह के झाझापुर के समीप असंतुलित होकर गाड़ी पलट गई जिसमें वह दब गया और उसकी मौत हो गई। गोह पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया के उपरांत परिजनों को सौंप दिया। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख मुआवजा मिले ताकि परिवार को आर्थिक सहयोग मिल सके।