नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
गया। आरपीएफ गया और जीआरपी गया द्वारा संयुक्त रूप से गया स्टेशन और स्टेशन परिसर में आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में रात लगभग 23.00 बजे गया स्टेशन के दक्षिण छोर गुमटी संख्या 01, किलोमीटर संख्या 470/14–16 के पास एकांत स्थान पर दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में चहलकदमी करते हुए दिखाई दिए। संदेह होने पर बल सदस्यों की सहायता से दोनों व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया गया।
जांच के दौरान दोनों के पास चार बड़े झोले और पांच पिट्ठू बैग भरे हुए अवस्था में पाए गए। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों ने अपना नाम विकास कुमार उम्र 25 वर्ष, पिता राजू चौधरी, निवासी वार्ड संख्या 02, छोटकी डेल्हा, थाना डेल्हा, जिला गया तथा अजय कुमार उम्र 24 वर्ष, पिता स्वर्गीय सुरेन्द्र पासवान, निवासी वार्ड संख्या 18, दुल्हीनगंज लेन बाटा मोड़, थाना कोतवाली, जिला गया बताया। जब उनके कब्जे में मिले झोले और बैग के संबंध में पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि इनमें शराब है, जिसे वे उत्तर प्रदेश से लेकर आए हैं। इसके बाद मौके पर विधिवत कार्रवाई करते हुए झोले और बैग की तलाशी ली गई, जिसमें विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब कुल 161.670 लीटर बरामद की गई।
बरामद शराब को जब्त कर लिया गया और दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपितों को जीआरपी थाना गया लाया गया। वहां इस घटना के संबंध में सहायक उप निरीक्षक पवन कुमार द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के साथ जब्त शराब और गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया। आरपीएफ और जीआरपी की इस संयुक्त कार्रवाई से स्टेशन परिसर में अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने में महत्वपूर्ण सफलता मिली है।