औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिले में उमगा पहाड़ पर प्रकृति की मनोरम वादियों में स्थित सूर्य मंदिर की भव्यता देखते ही बनती है। नागर शैली में बने इस सूर्य मंदिर में पूजा करने और प्रकृति का सुंदर नजारा देखने के लिए श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भीड़ हमेशा लगी रहती है। स्वयं बिहार के मुख्यमंत्री सीएम नीतीश कुमार भी इस स्थान पर आकर अभिभूत हो गए थे।
अब इस सूर्य मंदिर का नवीनीकरण कार्य डीएम श्रीकांत शास्त्री के आदेश पर किया जा रहा है जिससे मंदिर की तस्वीर पूरी तरह से बदल गई है। डीएम ने उमगा सूर्य मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए काफी प्रयास किया है जो अब दिख भी रहा है। अभी मंदिर परिसर में फ्लोर वर्क किया गया है। बाकी अन्य नवीनीकरण का कार्य भी जारी है। फ्लोर वर्क का काम हो जाने से मंदिर की खूबसूरती काफी बढ़ गई है। वहीं इससे यहां आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी लाभ मिलेगा।
विदित हो कि वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उमगा पहाड़ी पहुंचे थे। यहां का सूर्य मंदिर देखकर वे अभिभूत हो गए थे। उमगा पहाड़ी पर आने के पहले उन्हें भी इसकी मनोरम छटा का आभास नहीं था। उन्होंने इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया था और पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रोपवे लगाने की बात कही थी लेकिन आज तक रोपवे लगाने की दिशा में कोई कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है। इससे जिलेवासियों में काफी मायूसी भी है।