औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
काराकाट संसदीय निर्वाचन 2024 के सफल आयोजन एवं संचालन हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय औरंगाबाद के द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसी क्रम में अधिकारियों ने कहा कि 31.05.24 एवं 1.06.24 को औरंगाबाद के दो डिस्पैच सेंटर से भेजे जाने वाले वाहन एवं बचाव दलो को सासाराम जाने के क्रम में सड़को पर वाहनों का अतिरक्त दबाव रहेगा। उक्त आलोक में सुगम यातायत हेतु निम्नलिखित व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है-
1. दिनांक 31.05.24 को गया कि ओर से आने वाले बड़े वाहनो को औरंगाबाद सीमा पर मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच 19 के बायलेन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रोका जाएगा।
2. दिनांक 31.05.24 को रोहतास की ओर से आने वाले बड़े वाहनो को औरंगाबाद सीमा पर क्मुफ्फसिल थाना षेत्र में एनएच 19 के बायलेन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रोका जाएगा
3. दिनांक 31.05.24 को पटना की ओर से आने वाले बड़े वाहनो को औरंगाबाद सीमा पर दाउदनगर थाना में एनएच 139 के बायलेन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रोका जाएगा।
4. दिनांक 31.05.24 को हरिहरगंज (झारखंड) की ओर से आने वाले बड़े वाहनों को औरंगाबाद सीमा पार अम्बा थाना क्षेत्र में एनएच 139 के बायलेन में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रोका जाएगा
5. दिनांक 01.06.24 को गया कि ओर से आने वाले बड़े वाहनों को औरंगाबाद सीमा पर मदनपुर थाना क्षेत्र में एनएच 19 के बायलेन में शाम 6 से शाम 9 बजे तक रोका जाएगा.
6. दिनांक 01.06.24 को पटना की ओर से आने वाले बड़े वाहनो को औरंगाबाद सीमा पार दाउदनगर थाना क्षेत्र में एनएच 139 पर ठाकुर बिगहा के पास शाम 6 से शाम 9 बजे तक रोका जाएगा।