औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
एनटीपीसी नवीनगर में विश्व रक्तदाता दिवस 2024 के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एनटीपीसी के कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं CISF के जवानो में रक्तदान किया। एनटीपीसी नबीनगर और भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित इस शिविर में कुल 60 unit रक्त का दान किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्धघाटन, एनटीपीसी नबीनगर के परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने किया। यह कार्यक्रम एनटीपीसी नबीनगर में स्थित NSTPS अस्पताल में आयोजित किया गया था जहां अस्पताल की CMO जूरी दत्ता एवं अन्य चिकित्सको की देखरेख में लोगो ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया।
शिविर में स्वरा महिला संघ की अध्यक्षा राखी सामंता के साथ-साथ महाप्रबंधक (एफ एम्) आर पी अग्रवाल, महाप्रबंधक (ऑपरेशन) ए के त्रिपाठी, DC CISF राघवेंद्र सिंह समेत अनेको अधिकारियो ने जन कल्याण के लिए रक्तदान किया। सभी प्रतिभागियों को उनके इस सामाजिक योगदान के लिए भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, औरंगाबाद द्वारा प्रशस्ति पत्र से नवाज़ा गया।