औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
अपने घर से कोचिंग जाने के लिए निकली नवीनगर शहर की छात्रा श्रेया की मौत एसिड डालने से नहीं हुई है। मौत की असली कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस लगातार जांच-पड़ताल कर रही है। यह बातें शनिवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 01 संजय कुमार पांडेय ने अपने कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही। उन्होंने बताया कि छात्रा का शव पानी में सड़ जाने की वजह से कई जगह पर चमड़ा फट गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी डॉक्टरों ने कहा है कि शव पर किसी भी प्रकार की कोई केमिकल का प्रयोग नहीं किया गया है।
एसडीपीओ ने जनता से अपील की है कि बिना कोई पुख्ता जानकारी के किसी भी तरह की अफवाह को सोशल मीडिया पर ना फैलाएं, इससे माहौल खराब होने की संभावना रहती है। कहा कि छात्रा के परिजनों ने तीन लोगों के ऊपर अपनी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है जिसकी जांच की जा रही है। जांच में उनके ऊपर आरोप साबित होने पर गिरफ्तारी की जाएगी।
विदित हो कि शुक्रवार को छात्रा का शव परिजनों को मिलने के बाद नवीनगर थाना मोड़ के समीप सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की और तुरंत अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इसकी जानकारी मिलने पर थाना अध्यक्ष ने किसी तरह से मामले को सुलझाया और आश्वासन दिया कि जल्द ही अपराधियों गिरफ्तारी कर ली जाएगी। इसके बाद सड़क जाम समाप्त हुआ था।