औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
जिले के बहुचर्चित साहित्यकार स्व.शंकरदयाल सिंह के दामाद और आईएएस अधिकारी रश्मि सिंह के पति रोहतास जिले के आलमपुर निवासी मनोज कुमार सिह उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनाये गए हैं। श्री सिह 1988 बैच के यूपी कैडर के आईएएस हैं। उनके पास अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त (आइआइडीसी) व सीईओ यूपीडा का भी पद साथ में रहेगा। मुख्य सचिव बनाए जाने का आदेश जारी होने के बाद श्री सिंह ने रविवार दोपहर कृषि उत्पादन आयुक्त कार्यालय में ही अपना पदभार ग्रहण कर लिया। शाम को मुख्य सचिव कार्यालय पहुंचकर उन्होंने दुर्गा शंकर मिश्र से मुलाकात की और औपचारिक रूप से उनसे पदभार संभाल लिया।
मुख्य सचिव की महती जिम्मेदारी मिलने पर समकालीन जवाबदेही के संपादक डॉ सुरेन्द्र प्रसाद मिश्र, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफ़ेसर कुमार वीरेन्द्र, जिला हिदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिह, डॉ शिवपूजन सिह, पुरुषोत्तम पाठक, चंदन कुमार पाठक, सिहेश सिह, डॉ रामाधार सिह, ज्योतिर्विद शिवनारायण सिह, रामभजन सिह, देवेंद्रदत्त मिश्र, चंद्रशेखर साहू सहित औरंगाबाद जिले के अन्य लोगों ने बधाई दी है।