औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद पुलिस ने मंगलवार को जीटी रोड पर सक्रिय एक अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो ट्रकों से कीमती सामान चुराया करता था. इसी गिरोह ने 31 मई 2024 को एक ट्रक से 27 एयर कंडीशनर चोरी कर लिए थे जिनमें से 14 एयर कंडीशनर पुलिस ने मंगलवार को बरामद कर लिए.
पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी मेश्राम ने बताया कि 31 मई 2024 को आदित्य विजन कंपनी के गया स्थित गोदाम से सासाराम स्टोर पहुंचने के लिए एक ट्रक से 100 एयर कंडीशनर भेजे गए थे. रास्ते में मदनपुर थाना क्षेत्र के एचपी पेट्रोल पंप के पास इस चोर गिरोह ने 27 एयर कंडीशनर चोरी कर लिए थे.
इस मामले में आदित्य विजन कंपनी गया के गोदाम इंचार्ज के आवेदन पर ट्रक के चालक रंजीत कुमार, ट्रक कंपनी के मालिक मिथिलेश कुमार वर्मा एवं संजीत कुमार के विरुद्ध एक मुकदमा दर्ज किया गया था.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया था जिसका नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमित कुमार कर रहे थे. इस टीम के द्वारा वैज्ञानिक पद्धति और अन्य सूत्रों के माध्यम से मामले का अनुसंधान कर इसका उद्वेदन किया गया. इस घटना में शामिल दो शातिर चोरों को घटना में प्रयुक्त किए गए ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है.
गिरफ्तार अपराधी मोहम्मद शाहिद ने पुलिस को दिए बयान में अपने साथी शहजाद, रशीद, आसिफ, मुरसलीन के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है. शाहिद पूर्णिया जिले के कड़वा गाँव का निवासी है. उसकी निशानदेही पर चोरी गए 12 एयर कंडीशनर रोहतास जिले के ग्राम जमुआ से तथा दो एयर कंडीशनर गया जिले के नीरपुर गांव से बरामद किए गए हैं. इस मामले में एक और व्यक्ति अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह की गिरफ्तारी की गई है जो रोहतास जिले के जमुआ गांव का निवासी है. शेष अन्य चार अभियुक्त फरार चल रहे हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.