नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र से अब एनडीए समर्थित भाजपा के सुशील कुमार सिंह और इंडी गठबंधन समर्थित राजद के अभय कुशवाहा समेत कुल 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं । आज नामांकन पत्रों की जांच के दौरान जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने नामांकनके पर्चे में त्रुटि पाने के बाद 12 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र रद्द कर दिया ।
भाजपा के प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह इस क्षेत्र का चार बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनहित के कार्यों, मोदी की गारंटी और क्षेत्र के विकास के लिए किए गए कार्यों की बदौलत लोकसभा में लगातार पांचवीं बार पहुंचने के लिए ताल ठोक रहे हैं। वहीं, इंडी गठबंधन के अभय कुशवाहा महंगाई और क्षेत्र के विकास के मुद्दे को लेकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कांग्रेस की परंपरागत सीट रही औरंगाबाद से इस बार पूर्व राज्यपाल और पूर्व सांसद निखिल कुमार को प्रत्याशी नहीं बनाए जाने को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता मायूस हैं।
औरंगाबाद संसदीय क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद, कुटुंबा , रफीगंज, इमामगंज, गुरुआ और टिकारी हैं जिनमें कई विधानसभा क्षेत्र नक्सल प्रभावित हैं । यहां शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे है। सभी प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। नाम वापसी की तारीख 2 अप्रैल के साथ ही इस संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान तेज हो जाएगा।