औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
लोकसभा चुनाव 2024 सातवें और अंतिम चरण में काराकाट संसदीय क्षेत्र सबसे हॉट सीट बन चुका है। यहां 1 जून को मतदान होना है लेकिन भोजपुरी सिने स्टार पवन सिंह के चुनावी मैदान में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में आ जाने से चुनाव रोचक और दिलचस्प हो गया है । यहां की हॉट सीट को देखते हुए एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा को हर हाल में विजय श्री दिलाने के लिए कवायद शुरू हो गई है। यही वजह है कि काराकाट संसदीय क्षेत्र के लिए एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है और इस चुनावी रणभूमि में अपने राजनीति के सुपरस्टार प्रचारकों को उतारने का निर्णय लिया है।
आज औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह ने अपने आवास पर प्रेस वार्ता कर कहा कि काराकाट संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी उपेन्द्र कुशवाहा के लिए चुनाव प्रचार करने एनडीए के बड़े-बड़े नेता आ रहे हैं। इनमें मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा अन्य नेता शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 मई को डेहरी ऑन सोन में , 24 मई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नोखा में और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मई को दाउदनगर आ रहे हैं । हालांकि सांसद ने एनडीए के अन्य नेताओं के आने की तिथि की घोषणा नहीं की है। उन्होंने कहा कि जैसे ही तिथि निर्धारित होगी वैसे ही इसकी घोषणा कर दी जाएगी। माना जा रहा है कि यूपी के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ की नबीनगर में विशाल सभा होगी । नबीनगर में राजपूत मतदाताओं की बहुतायत को देखते हुए योगी आदित्यनाथ की सभा आयोजित की जा रही है ।
इस प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा, जिला महामंत्री मुकेश सिंह, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष विनय सिंह, कुटुम्बा विधानसभा प्रभारी उदय सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र कुमार सिंह, जिला प्रवक्ता जितेन्द्र गुप्ता, मंडल अध्यक्ष सुबोध सिंह, भाजपा नेता जीतू तिवारी, विकेश सिंह एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।