पश्चिम चंपारण। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया अंतर्गत संतघाट में एक गुस्साए किरायेदार ने पीट-पीट कर अपने मकान मालिक की हत्या कर दी है। मृतक की पहचान सुनील गुप्ता के रूप में की गई है जो इलेक्ट्रॉनिक मिस्त्री का काम करता था। मृतक के भाई विजय कुमार उर्फ पिंटू ने बताया कि सुनील के मकान में कालीबाग के मिस्कार टोली का एक युवक रहता था जो जबरन मकान खाली कराए जाने से बहुत गुस्सा था। इसी वजह से उसने 15-20 लोगों को बुलाकर मकान मालिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं उसके प्राइवेट पार्ट को भी कूच दिया।
घटना के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच करने में जुट गई है।