हसपुरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
हसपुरा थाना क्षेत्र के अहियापुर-मौआरी ढाब में ट्रैक्टर से खेत जुताई करने के दौरान बम ब्लास्ट होने का मामला सामने आया है। जहां ट्रैक्टर चालक बाल-बाल बच गया। बताया जाता है कि खेत की जुताई करते समय चालक को ट्रैक्टर के चक्का में फंसा एक थैला पर नजर पड़ा। पहले सोंचा की उसे उठाऊं लेकिन नजरअंदाज करते हुए ट्रैक्टर को आगे बढ़ाया। जैसे ही ट्रैक्टर बढ़ा वैसे ही तेज आवाज में ब्लास्ट हुआ। बम ब्लास्ट होते ही कुछ देर के लिए अंधेरा छा गया। चालक ने बम ब्लास्ट होने की जानकारी अपने खेत मालिक को दी। खेत मालिक पूर्व मुखिया मृत्युंजय शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और हसपुरा थाना को सूचना दी।
सूचना मिलते ही एसआई चन्द्रशेखर सिंह दल-बल के साथ मौआरी पहुंचे और बम के अवशेष को इक्कठा कर जांच में जुट गए। देखते- देखते ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। खेत मालिक ने बताया कि खेती के लिए जमीन को पट्टा पर लगा दिया है। पट्टेदार के द्वारा खेत जुताई कराया जा रहा था। उन्होंने हसपुरा थानाध्यक्ष नरोत्तम को लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं बम ब्लास्ट की जानकारी मिलते ही अहियापुर पंचायत मुखिया अजित कुमार उर्फ चुन्नु शर्मा पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इसमें असमाजिक तत्व के लोगों का हाथ है। इसकी पुलिस सघन जांच करे।