औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जिले के दाउदनगर एवं बारुण प्रखंड के लगभग 240 शिक्षकों का 6 दिवसीय एफएलएन प्रशिक्षण अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय गया में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। 20 मई से लेकर 25 मई तक चलने वाले 6 दिवसीय प्रशिक्षण में शिक्षकों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण में दिए गए अनुभव को अपने विद्यालय में बच्चों के बीच साझा करेंगे एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को मूर्त रूप देने का प्रयास करेंगे। प्रशिक्षण में दाउदनगर एवं बारुण प्रखंड से 262 शिक्षको के प्रशिक्षण के लिए शिक्षा विभाग औरंगाबाद द्वारा पत्र प्रेषित किए गए थे।
सफलतापूर्वक प्रशिक्षण क्रियान्वित कराने में प्राचार्या डॉ गीता पांडेय, प्रशिक्षण सह प्रभारी राजकुमार,प्रशिक्षण प्रभारी मृत्युंजय कुमार,वरीय व्याख्याता नीतू सिंह,आईसीटी प्रभारी श्रवण कुमार की सराहनीय भूमिका रही। 6 दिनों के प्रशिक्षण में इन लोगों ने प्रशिक्षण का बेहतरीन उदाहरण पेश करते हुए शिक्षकों को अधिगम,कला अधिगम,बाल मनोविज्ञान शिक्षा का व्यावहारिक स्वरूप सहित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए शिक्षकों को विशिष्ट प्रशिक्षण देने का प्रयास किया। प्रशिक्षणोपरांत सभी शिक्षकों को प्रमाण पत्र दिया गया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 6 दिनों के प्रशिक्षण में भोजन आवासन एवं अन्य सभी सुविधाएं उत्कृष्ट देखी गई।
इस मौके पर शिक्षक सतीश कुमार पांडेय, शुभम कुमार, सुरेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, राकेश कुमार,रविशंकर सिंह,संतु कुमार, सुजीत कुमार,राजेश कुमार सिंह पप्पू,संजीव सरफराज आलम, संजय कुमार रामजी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।