औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
आज जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा हीट वेव के मद्देनजर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा का निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम हीट वेव वार्ड का निरीक्षण किया गया। जिसमें मध्य विद्यालय मलवा (ओबरा) में रुके हुए सिक्किम पुलिस के जवानों का इलाज में चल रहा था। जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित जवानों से बात की गई और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारियां लिया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया गया हीट वेव से ग्रसित मरीजों का इलाज संस्थान में ही किया जाए और बिना कारण रेफर नहीं किया जाए।
साथ ही साथ जिला पदाधिकारी के द्वारा बाह्य कक्ष का निरीक्षण किया गया। जहां पर चिकित्सा पदाधिकारी इलाज कर रहे थे। निरीक्षण क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा ओपीडी परिसर के अंतर्गत दो-तीन कूलर लगाने हेतु निर्देश दिया गया एवं जिला पदाधिकारी के द्वारा यह भी बताया गया कि किसी भी परिस्थिति लू से ग्रसित मरीजों के इलाज में कोताही नहीं बरती जाए।