नवबिहार टाइम्स ब्यूरो
औरंगाबाद। बिहार के नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रेशर आईईडी विस्फोट कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने और दहशत फैलाने की नक्सलियों की बड़ी योजना को औरंगाबाद पुलिस ने विफल कर दिया है ।
औरंगाबाद जिले के मदनपुर स्थित सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी -2 अमित कुमार ने बताया कि मदनपुर थाना के पचरूखिया पहाड़ के जंगल में नक्सली गतिविधियों के विरुद्ध पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कोबरा बटालियन के संयुक्त छापामारी अभियान के दौरानप चरुखिया कैंप से कुछ ही दूर पर सात प्रेशर आईईडी को बरामद किया गया है । छापामारी दल ने जानमाल के खतरे को ध्यान में रखते हुए बरामद सातों प्रेशर आईईडी को वहीं पर नष्ट कर दिया है । श्री कुमार ने बताया कि .पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज कर इसमें शामिल नक्सलियों की पहचान करने और मामले की छानबीन शुरू कर दी है । गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और भयमुक्त संपन्न करने के उद्देश्य से पूरे जिले में नक्सलियों और अपराधियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है ।