औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
श्रेया हत्याकांड में हो रही प्रशासनिक कार्रवाई से जनता एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में असंतोष की भावना है और श्रेया को न्याय दिलाने की मुहिम में लोग लगातर जुड़ते जा रहे हैं। बुधवार को नवीनगर पहुंचे भोजपुरी के फ़िल्म स्टार सह काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रहे पवन सिंह ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और यथा संभव मदद का भरोसा दिलाया। पवन सिंह ने कहा कि घटना जघन्य है और इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट की दोबारा जांच के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एक टीम का गठन किया गया है। एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने की बात कहीं गई है, उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा और श्रेया को न्याय मिलेगा। उन्होंने दोषियों के खिलाफ़ सख़्त से सख़्त सज़ा की मांग की और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज के लिए कलंक हैं। छात्राओं का सम्मान और संरक्षण किया जाना चाहिए। इस घटना के पीछे चाहे खाकी हो या खादी हो, उनके विरूद्ध कार्रवाई हो।
विदित हो कि 12 जून को नाबालिग छात्रा श्रेया के गायब होने के बाद 14 जून को इंद्रपुरी बराज से उसका शव बरामद किया गया था। इस संबंध में मृतक छात्रा की मां के द्वारा तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आए तथ्य और परिजनों के आरोप मेल नहीं खा रहे थे, जिसके कारण छात्रा के बिसरा को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है, वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।