गया। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
बाल सुधार गृह में जानलेवा हमला मामले में बंद 17 वर्षीय किशोर ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार शाम की है। हालांकि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। सीआरपीएफ 159 वीं बटालियन कैंप स्थित बाल सुधार गृह में हुई इस घटना से हड़कंप मच गया। बाल कैदी की पहचान अमित राज उर्फ टकला पासवान के रूप में की गई है। वह डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले के रहने वाले राजेश पासवान का पुत्र था।
बाल कैदी अमित राज जानलेवा हमले के मामले में बाल गृह में बीते 20 फरवरी से बंद था। इस घटना के बाद बाल सुधार गृह के प्रशासन ने बाल कैदी को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन अस्पताल में हंगामा करने लगे। कुछ देर तक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मृत बाल कैदी के परिजनों को हत्या का शक है। हालांकि अस्पताल प्रशासन के समझाने के बाद परिजन शांत हो गए।
इस मामले में रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले के रहने वाले अमित राज उर्फ टकला पासवान ने सोमवार की शाम करीब 6.15 बजे बाल सुधार गृह के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना के आधार पर बाल कैदी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को शीतगृह में सुरक्षित रखा गया है। परिजनों की शिकायत पर छानबीन की जा रही है।