खैरा। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
जमुई जिले के जीतझिंगोई निवासी मोहम्मद शबदर के 17 वर्षीय पुत्र मो असद अंसारी बुधवार को बालू धसने के कारण गहरे पानी में चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना उसके साथियों ने मृतक के परिजनों को दिया। सूचना पाते ही उसके परिवार सहित गांव के सैकड़ो लोग घटनास्थल बरनार नदी पहुंचे और उस किशोर को वहां से निकालकर बाहर किया।
इस घटना की सूचना खैरा थाना एवं अंचल कार्यालय को दिया गया। सूचना पाते ही खैरा थाना पुलिस मृतक के घर पर पहुंची और अंचलाधिकारी विश्वजीत कुमार भी अपने सहायकों के साथ वहां पहुंचे। इधर मृतक की माता सबीहा खातून एवं उनके भाई बहनों का रो–रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार खैरा के विभिन्न नदियों में मान्य नियमों के विरुद्ध बालू का उठाव किया गया है। अत्यधिक गहरा गड्ढा होने बाद स्थानीय ग्रामीण को यह पता नहीं चल पाता है कि कितना गहरा पानी है। पूर्व में भी बालू उठाव के दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था और उन्हें प्राथमिकी दर्ज करने की धमकी दी गई थी।