औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
औरंगाबाद के पूर्व सांसद सुशील कुमार सिंह ने एनटीपीसी नवीनगर के क्षमता विस्तार किए जाने और यहां स्टेज 2 के अंतर्गत 2400 मेगावाट की अतिरिक्त यूनिट लगाई जाने की योजना को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार जताया है. नवबिहार टाइम से विशेष बातचीत में पूर्व सांसद ने कहा कि उन्होंने अपने संसदीय कार्यकाल में इस परियोजना के विस्तार के लिए लगातार आवाज उठाई थी और आज जबकि इस परियोजना को मंजूरी मिल चुकी है, उन्हें काफी संतोष है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस परियोजना के लिए तमाम कागजी कार्य चुनाव के पहले ही पूरे कर लिए गए थे और सैद्धान्तिक मंजूरी मिल चुकी थी. अंतिम मंजूरी चुनाव पूरे होते ही मिल गयी.
उन्होंने कहा कि इस परियोजना की मंजूरी से बिहार के विकास में एक नया अध्याय लिखा जाएगा और खुद औरंगाबाद जिला तीव्र गति से विकास करेगा. यहां के लोगों को के लिए आर्थिक विकास के नए द्वार खुलेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इसका एक उदाहरण है एनटीपीसी की क्षमता का विस्तार. उन्होंने कहा कि इस मंजूरी से उनके संघर्ष को भी सही दिशा प्राप्त हुई है जो उन्होंने क्षमता विस्तार के लिए गुजरे वर्षों में किया था. उन्होंने इस उपलब्धि के लिए औरंगाबाद और समस्त बिहार के नागरिकों को भी बधाई दी है।