टिकारी। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
टिकारी राज इंटर विद्यालय स्थित जवाहर छात्रावास परिसर के समीप पेड़ की सुखी टहनी से एक किशोर का शव बरामद हुआ। किशोर की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के कईयाटांड़ गांव निवासी शत्रुघ्न दास के 16 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है। शत्रुघ्न दास अपने परिवार के साथ टिकारी नगर के छावनी मुहल्ले में किराए के मकान रहते थे। शुक्रवार की सुबह विद्यालय खुलने के उपरांत विद्यालय के बच्चों ने बन्द पड़े छात्रावास में शव देख शोर करने लगे। शव की जानकारी मिलने पर विद्यालय प्रशासन द्वारा शव होने की सूचना टिकारी थाना को दी गई।
मौके पर पहुंचे इंचार्ज एसएचओ संजय कुमार ने शव की शिनाख्त कराई। शिनाख्त होने के उपरांत पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस को छात्रावास में बने कमरे के समीप से किशोर का मोबाइल बरामद हुआ व खून के धब्बे गिरे मिले। प्रथम दृष्टया किशोर की हत्या कर शव को लटकाये जाने का मामला प्रतीत हुआ। घटना की खबर फैलते ही टिकारी नगर परिषद के रानीगंज मोहल्ला स्थित किशोर के ननिहाल से सैकड़ो लोग घटना स्थल पर पहुंच गये व हत्या का आरोप लगा आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
पुलिस की सूचना पर स्वान दस्ता भी पहुंचा लेकिन कुछ भी सफलता हाथ नही लगा। लगभग 6 घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को उतारा गया व पुलिस अभिरक्षा में मगध मेडिकल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटनास्थल को घेर दिया गया है व एफएसएल की जांच के लिए पुलिस कर्मियों को सुरक्षा के लिए लगाया गया है। घटनास्थल से पुलिस ने रौशन का मोबाइल भी बरामद किया है।
मौके पर एएसपी अनवर जावेद अंसारी, एसडीएम सुजीत कुमार, बीडीओ नीरज आनंद, कोंच बीडीओ विपुल भारद्वाज, एसआई विजय कुमार सिंह, राहुल कुमार सहित कई पुलिस बल मौजूद थे।
घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों व अन्य लोगो ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कॉलेज मोड़, अनुमण्डल मोड़ व टिकारी पुल के पास आगजनी कर जाम कर दिया। आक्रोशितों द्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा देने व घटना में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की । कोंच बीडीओ विपुल भारद्वाज ने मृतक की मां नीलम देवी को पारिवारिक लाभ के तहत बीस हजार रुपये का चेक दिया व प्रावधान के अनुसार मदद करने की बात कही। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे राजद के जिलाध्यक्ष सुभाष यादव ने घटना की कड़ी निंदा की व जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग की है। श्री यादव ने मृतक के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी मांग की हैं।