औरंगाबाद। नवबिहार टाइम्स संवाददाता
एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, अभी तक पुलिस को युवक का सिर नहीं मिला है और न ही उसकी पहचान हो सकी है। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमंगा पंचायत के जुडाही गांव के बधार की हैं। दरअसल मामले की जानकारी लोगों को तब हुई जब अहले सुबह ग्रामीण बधार की ओर टहलने गए तो कुएं के आस-पास खून देखा। इसके बाद लोगों ने कुएं में झाक कर देखा तो एक युवक का सर कटा शव देखा। इसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके आलोक में पहुंची पुलिस ने शव की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कराई।
पुलिस बरामद शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। शव की हालत को देखकर लगता है कि युवक की हत्या किसी धारदार हथियार से कर दी गई, अभी तक पुलिस को युवक का सिर नहीं मिला है जिसकी वजह से शव की पहचान करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। इस दौरान युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस अपने स्तर से शव की शिनाख्त हेतु आसपास के थानों में पता लगा रही है। इधर घटना को लेकर लोगों में तरह–तरह चर्चा है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो इस तरह की घटना वर्ष 2000 में हुआ था जिसमें कई लोगों के गर्दन काट दिए गए थे। उसी तरह युवक का गर्दन पूरी तरह धड़ से अलग है।
अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि सिर कटी लाश बरामद हुई है। हमारी टीम सिर की तलाश कर रही है। अभी तक ये पहचान नहीं हो पाई है कि मृत युवक कौन है। पुलिस की टीम इस केस की जांच कर रही है। डेड बॉडी को पहचान होने तक सुरक्षित रखा जा रहा है। 72 घंटे के अंदर शव की शिनाख्त न होने पर सरकारी प्रक्रिया के तहत अंतिम संस्कार कर दिया गया जाएगा।